Friday, May 30, 2025

पाकिस्तान दागता रहा गोला-बारूद, पर BSF की 7 महिला जवानों ने 72 घंटे तक चौकियों को रखा अभेद्य: पीछे हटने का था विकल्प, फिर भी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा पर डटी रहीं

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में बीएसएफ की सात महिला अधिकारियों ने अदम्य साहस का परिचय दिया। असिस्टेंट कमांडेंट नेहा भंडारी के नेतृत्व में इन महिलाओं ने पाकिस्तान की भारी गोलाबारी का सामना करते हुए दो चौकियों को तीन दिन और तीन रात तक बचाए रखा। पाकिस्तानी फौज ने इन चौकियों पर लगातार हमले किए, लेकिन इन बहादुर महिलाओं ने न सिर्फ चौकियों की रक्षा की, बल्कि दुश्मन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

खास बात यह है कि ये सातों महिला जवान दो-तीन साल पहले ही बीएसएफ में शामिल हुई है और उनके लिए यह किसी युद्ध का पहला अनुभव रहा। उन्हें पीछे हटने का भी विकल्प दिया गया था, लेकिन उन्होंने डटकर मुकाबला करने का फैसला किया।

इन महिला जवानों की बहादुरी ने न केवल पाकिस्तानी फौजियों को खदेड़ा, बल्कि देश के लिए एक मिसाल भी कायम की। बीएसएफ के इस साहसिक कदम ने ऑपरेशन सिंदूर को और मजबूती दी, जिसने न सिर्फ आतंकियों, बल्कि पाकिस्तान की भी कमर तोड़ दी।