Tuesday, June 24, 2025

‘अभी खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर, विकराल रूप बाकी है’: मेजर जनरल ने पाकिस्तान को दिया संदेश, कहा- आतंकवाद का सहारा लिया तो होगा नाश

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। लेकिन यह मिशन अभी खत्म नहीं हुआ है, केवल स्थगित किया गया है। यह कहना है 15 इंफैन्ट्री डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि का। उन्होंने अमृतसर से पाकिस्तान को मैसेज दिया है कि अगर फिर से आतंकवाद का सहारा लिया तो उनका नाश होगा।

मेजर जनरल ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में सभी निश्चित लक्ष्यों को सकुशलता पूर्वक हासिल करके भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज के ऊपर एक निर्णायल विजय हासिल की है। भारत के प्रभावी नेतृत्व, सक्षम कूटनीति, आर्थिक शक्ति और सैन्य बल का सामना करने की पाकिस्तान की योग्यता नहीं है। भारतीय सेना को पाकिस्तान फौज की खामियों, कमियों, खूबियों की बखूबी पहचान है।

वे आगे कहते हैं कि पाकिस्तान हमेशा कायराना कार्रवाई करेगा। लेकिन दुश्म के दुष्ट इरादों को नष्ट करने के लिए भारतीय सेना सजग, सतर्क और समर्थ है। मेजर जनरल ने कहा, “हमारी सेना पूरी तैयारी से बखूबी तेज गति से आधुनीकरण कर रही है। पाकिस्तान खुद कभी भी दुस्साहस नहीं करेगा और यदि उसने आतंकवादियों का दोबारा सहारा लिया तो उसका नाश होगा। याद रहे कि ऑपरेशन सिंदूर केवल स्थगित किया गया है, खत्म नहीं हुआ। इसका विकराल रूप अभी बाकी है।”