Wednesday, June 18, 2025

पाकिस्तान से सटे राज्यों में होगा ‘ऑपरेशन शील्ड’, हमले से निपटने के बताए जाएँगे तरीके: 31 मई की मॉक ड्रिल में होगा तैयारियों का जायजा, दिखेगा सुरक्षा बलों का दम

देश की सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने और सुरक्षा बलों की सक्रियता की जाँच करने के लिए होने वाला ‘ऑपरेशन शील्ड’ यानी दूसरी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल अब 31 मई को आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह मॉक ड्रिल 29 मई को होनी थी।

‘ऑपरेशन शील्ड’ ड्रिल उन राज्यों में किया जा रहा है जो पाकिस्तान की सीमा से लगे हुए हैं। इसमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को शामिल किया गया है। पाकिस्तान की सीमा से नजदीक होना ही इन राज्यों में इस मॉक ड्रिल के होने एक खास कारण भी है।

मॉक ड्रिल के दौरान नकली हमलों के साथ – साथ विस्फोट, आगजनी और घुसपैठ जैसी काल्पनिक आपदाओं से निपटने के तरीकों को आजमाया जाएगा। इसमें स्थानीय नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा, ताकि किसी भी संकट की स्थिति में आम नागरिक और प्रशासन के बीच तालमेल का भी ध्यान रखा जा सके।