महाराष्ट्र के उस्मानाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब आधिकारिक रूप से बदलकर धाराशिव कर हो गया। ये जानकारी मध्य रेलवे ने दी। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अब नए नाम धाराशिव के साथ स्टेशन का कोड भी बदलकर डीआरएसवी होगा। जब यह स्टेशन उस्मानाबाद नाम से जाना जाता था, तब इसका स्टेशन कोड यूएमडी था।
बता दें कि उस्मानाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए पूर्व में कई माँग उठी थी। महाराष्ट्र सरकार ने भी इसे अपनी ओर से बदलने का ऐलान कर दिया था, मगर प्रस्ताव रेलवे के पास लंबित था। अब रेलवे से नोटिफिकेशन आने के बाद उस्मानाबाद रेलवे स्टेशन का नाम धाराशिव हो गया है।