सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद अपने परिवार के साथ मॉस्को पहुँच गए हैं। रूसी समाचार एजेंसियों ने रविवार (8 दिसंबर 2024) शाम को यह जानकारी दी। यह खबर ऐसे समय आई है जब इस्लामी विद्रोहियों ने दमिश्क पर कब्जा कर लिया, और असद देश छोड़कर भाग गए।
क्रेमलिन के सूत्रों के अनुसार, असद और उनके परिवार को रूस ने मानवीय आधार पर शरण दी है। पश्चिमी अधिकारियों ने भी माना कि असद के मॉस्को में होने की संभावना सही है। इस बीच, रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपात बैठक बुलाने की माँग की है। क्रेमलिन ने कहा कि सीरिया संकट का समाधान राजनीतिक बातचीत से होना चाहिए।
वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा, “दमिश्क में तानाशाही के पतन से नया अवसर मिला है, लेकिन यह खतरों से भरा भी है।” उन्होंने आगे लिखा, “हम सीरिया में अपनी सीमाओं के पार सभी समुदायों को शांति का संदेश भेजते हैं: द्रूज, कुर्द, ईसाई, और मुस्लिम जो इजराइल के साथ शांति से रहना चाहते हैं।”
बता दें कि 8 दिसंबर 2024 को सीरिया की राजधानी पर विद्रोहियों का कब्जा हो गया था। उन्होंने बहुत तेजी से अलेप्पो, हुमा जैसे शहरों को जीता और फिर दश्मिक पर कब्जा कर सीरिया की ‘आजादी’ का ऐलान कर दिया।