दक्षिण अफ्रीका में एक खाली छोड़ दिए सोने की खदान में अवैध खनन करते हुए फंसे कम से कम 100 मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये मजदूर महीनों से भूख और प्यास से जूझ रहे थे। अभी 500 से अधिक मजदूर अंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकाला नहीं जा सका है।
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना नॉर्थ वेस्ट प्रांत की एक खदान में हुई, जहाँ पुलिस ने नवंबर में खनिकों को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया था। माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप के प्रवक्ता साबेलो मंगुनी के मुताबिक, एक मोबाइल फोन के जरिए दो वीडियो मिले, जिनमें प्लास्टिक में लिपटी दर्जनों लाशें दिखीं।
शुक्रवार (10 जनवरी 2025) से अब तक 18 शव निकाले गए हैं। इनमें से 9 शव स्थानीय लोगों द्वारा और 9 पुलिस अभियान में निकाले गए। इसके अलावा, 26 जीवित मजदूरों को भी बचाया गया है। पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर सेबाटा मोक्गवाबोन ने बताया कि अब सभी मजदूरों को निकालने का प्रयास जारी है। फिलहाल खदान में अभी भी 500 से अधिक मजदूर फंसे हुए हैं।