उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद को खास तौर पर हाजी कलीमुल्लाह खान के तैयार किए आमों के लिए जाना जाता है। ‘मैंगो मैन’ के नाम से मशहूर कलीमुल्लाह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आम की एक नई किस्म समर्पित की है।
पद्मश्री से सम्मानित हाजी कलीमुल्लाह खान ने आम की किस्म राजनाथ के नाम पर रखने पर कहा कि वे एक अच्छे इंसान हैं और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में उनका बहुत बड़ा हाथ है।
कलीमुल्लाह खान के अनुसार, “उनका बहुत सम्मान किया जाता है। लोग उनके प्यारे स्वभाव के कारण उनके करीब आते हैं। मैंने पहले भी इस बारे में सोचा था, लेकिन अब मेरे पास उनकी कद-काठी से मेल खाने वाली एक आम की किस्म है”।
#WATCH | Malihabad, Uttar Pradesh: Padma Shri Haji Kalimullah Khan, popularly known as 'Mango Man', dedicates a new variety of mango to Defence Minister Rajnath Singh in light of #OperationSindoor.
— ANI (@ANI) May 28, 2025
Haji Kalimullah Khan says, "…I have named this after Rajnath Singh. He is a… pic.twitter.com/xMlEJEjL8D
उनका कहना है, “ये आम लंबे हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे वे लंबे हैं। मैंने आम की किस्म के नाम को उनके नाम से जोड़ा है ताकि उन्हें दुनिया भर में याद किया जाए”।
कलीमुल्लाह पहले भी पीएम मोदी, अमित शाह, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाम पर आम का नाम रख चुके हैं।