OpIndia is hiring! click to know more
Tuesday, April 15, 2025

जिस बस में सवार होकर बलूचिस्तान से गुजर रहे थे पाकिस्तानी फौजी, उसे फिदायीन ने उड़ाया: BLA का दावा- 90 मारे गए, रिपोर्ट्स में 5 के मरने की पुष्टि

पाक अधिकृत बलूचिस्तान के नोशकी में रविवार (16 मार्च 2025) को पाकिस्तान फ्रंटियर कोर (FC) के काफिले पर हुए हमले में कम से कम 5 सैनिक मारे गए और 12 घायल हो गए। नोशकी स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) जफरुल्लाह सुमालानी के मुताबिक, यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें हमलावर ने विस्फोटक से भरा वाहन काफिले में टक्कर मार दी। घायलों को FC कैंप और नोशकी टीचिंग हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ आपातकाल घोषित है।

SHO ने कहा कि मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई की हालत गंभीर है।

वहीं, बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली और दावा किया कि 90 सैनिक मारे गए। BLA ने कहा कि उनके मजीद ब्रिगेड ने RCD हाईवे पर हमला किया, एक बस नष्ट की और दूसरी को घेरकर सभी सैनिकों को मार डाला।

इससे पहले, BLA ने 12 मार्च 2025 को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर 150 से अधिक को मारने का दावा किया था।