बुधवार (21 मई 2025) को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 अचानक हुई ओलावृष्टि के कारण विमान का अगला हिस्सा (नोज) टूट गया था। पायलट ने आपात स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति माँगी, लेकिन पाकिस्तान ने इजाजत नहीं दी, जबकि 227 यात्रियों की जान खतरे में थी। हालाँकि, पायलट की सूझबूझ से श्रीनगर में विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग हो गई।
Unbelievable. @PTI_News reports that Lahore ATC denied this IndiGo Delhi-Srinagar flight yesterday brief use of Pak airspace to avoid bad weather/turbulence, following story broken by @bainjal.
— Shiv Aroor (@ShivAroor) May 22, 2025
Nothing should shock anyone about terrorists who hide behind airliners in war. 🤮🤮 pic.twitter.com/GglzBUtHKh
जानकारी के मुताबिक, जब विमान अमृतसर के ऊपर था, तब मौसम खराब होने के कारण पायलट ने लाहौर ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की इजाजत माँगी, ताकि आपात स्थिति से बचा जा सके। लेकिन लाहौर ATC ने यह अनुरोध ठुकरा दिया।
इंडिगो ने बताया कि ओलावृष्टि के बावजूद क्रू ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षित उतार लिया। यात्रियों ने इसे एक डरावना अनुभव बताया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।