Wednesday, June 18, 2025

बदले की कार्रवाई पर उतरा पाकिस्तान, मोदी सरकार के एक्शन के बाद भारतीय उच्चायोग के कर्मचारी को 24 घंटे में मुल्क छोड़ने को कहा

पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले एक कर्मचारी को देश छोड़ने का आदेश दिया है। पाकिस्तान ने यह कार्रवाई गुरुवार (22 मई 2025) को की है। इस कर्मचारी को पाकिस्तान ने ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित किया है।

इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित किया था और उसे 24 घंटे में भारत छोड़ने को कहा था। पाकिस्तान ने भारत को जवाब देने की नियत से यह कदम उठाया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के एक कर्मचारी को उनकी विशेषाधिकार स्थिति के विपरीत गतिविधियों में शामिल होने के कारण पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित किया है। संबंधित व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश दिया गया है।”