Wednesday, March 5, 2025

ISIS के आतंकी शरीफुल्लाह को पाकिस्तान ने अमेरिका के हवाले किया: 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर किया था सीरियल ब्लास्ट, मारे गए थे USA के 13 सैनिक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार (4 मार्च) को कॉन्ग्रेस को बताया कि पाकिस्तान ने ISIS के आतंकी मोहम्मद शरीफुल्लाह को सौंप दिया है। शरीफुल्लाह अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हवाई अड्डे पर हुए सीरियल बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है। इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी। ISIS के विंग ISKP ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

इस बम धमाके को अमेरिकी इतिहास के सबसे शर्मनाक पलों में से एक बताते हुए ट्रंप ने कहा कि मोहम्मद शरीफुल्लाह इस समय अमेरिका आ रहा है, ताकि ‘न्याय’ का सामना कर सके। उन्होंने इस आतंकवादी को गिरफ्तार कर अमेरिका के हवाले करने के लिए पाकिस्तानी सरकार को धन्यवाद दिया। ट्रम्प ने कहा कि (बाइडेन प्रशासन के दौरान) अफगानिस्तान से अमेरिका सैनिकों की वापसी बहुत खराब तरीके से की गई। ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था।