Monday, June 16, 2025

‘मुझे रात 2:30 बजे असीम मुनीर ने किया था कॉल’: ऑपरेशन सिंदूर का पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने खुद दे दिया सबूत, कबूली नूर खान एयरबेस पर हमले की बात

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान के सैन्य खेमे में खलबली मचा दी है। इस ऑपरेशन की अचूकता और भारतीय सेना की कुशलता ने पाकिस्तानी नेतृत्व को हैरान कर दिया है। खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अब जाकर कबूला कि भारत ने उनके नूर खान एयरबेस पर हमला किया था।

शरीफ ने बताया कि 9-10 मई 2025 की रात करीब 2.30 बजे सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने फोन कर जानकारी दी कि भारत ने अपने बैलिस्टिक मिसाइलों से नूर खान एयरबेस पर हमला किया है।

शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना ने देसी तकनीक और चीन के जेट विमानों का इस्तेमाल किया, लेकिन भारतीय मिसाइलों ने उनका भी खात्मा किया।

भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस घटना को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बहादुरी और क्षमता का सबूत बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को आधी रात को अपने देश के अंदर हमलों की खबर सुनकर उठना पड़ा, जो इस ऑपरेशन की ताकत को दर्शाता है।

नूर खान एयरबेस पाकिस्तान का एक महत्वपूर्ण ठिकाना है। इस हमले ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और भारत की सैन्य ताकत का लोहा मनवाया है।