Saturday, July 19, 2025

बातचीत के लिए गिड़गिड़ा रहा शहबाज शरीफ, लेकिन रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ बोल रहा PM मोदी को कसाई: ‘जल बिन मछली’ जैसी हालत हो गई पाकिस्तान की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अलग अलग जतन करके भारत के साथ बातचीत करने की जुगत में लगे हैं। वहीं उनके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की बोली इशका विरोघाभास करवा रही है। आसिफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक पोस्ट लिखी जिसमें उन्हें ‘कसाई’ कह डाला। उनके इस ट्वीट से पाकिस्तान की मंशा को आसानी से समझा जा सकता है।

सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद से ही पाकिस्तान की सरकार भारत के साथ बातचीत की कोशिश में लगी है। वहीं ख्वाजा आसिफ के ट्वीट आग भड़काने का काम कर रहा है। इस पर पूर्व पाक राजदूत हुसैन हक्कानी ने सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि आखिर पाकिस्तानी मंत्री आपस में बातचीत क्यों नहीं करते।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री भारत से बातचीत की बात कर रहे हैं, वहीं रक्षा मंत्री अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में बातचीत कैसे संभव है?” ख्वाजा आसिफ पहले भी विवादों में रहे हैं।

उन्होंने एक इंटरव्यू में यह स्वीकारा था कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकियों को पनाह दी। इससे वह खुद अपने देश में आलोचना के शिकार हो गए थे। इसके अलावा भारत पर हमले के बाद नुकसान के सबूत माँगे जाने पर उन्होंने सोशल मीडिया की तस्वीरों को ही सबूत बताया, जिस पर उनका खूब मजाक भी बना। इस तरह की बयानबाजी ने पाकिस्तान की नीतिगत गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।