पाकिस्तान ने बॉलीवुड गायक अदनान सामी को वीजा देने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान ने यह घटिया हरकत 2024 में की थी। वीजा की माँग अदनान सामी ने अपनी माँ के जनाजे में शामिल होने के लिए की थी, लेकिन पाकिस्तान ने मानवीय आधार पर भी उनकी माँग को मानने से मना कर दिया।
पाकिस्तान ने यह कारनामा तब किया जब अदनान पहले पाकिस्तानी नागरिक ही थे। उन्होंने बताया कि भारत ने उन्हें वीजा आवेदन के लिए काफी मदद की लेकिन पाकिस्तान ने वीजा देने से मना कर दिया। माँ की मौत के विषय में बताने पर भी पाकिस्तान ने उनका आवेदन नहीं माना।
अदनान सामी ने बताया कि उन्हें फिर अपनी माँ का जनाजा व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए देखना पड़ा। गौरतलब है कि अदनान सामी ने 2016 में भीरतीय नागरिकता ले ली थी।