Monday, June 23, 2025

जब तहव्वुर राणा को सौंप सकता है अमेरिका, तो हाफिज सईद-लखवी को क्यों नहीं दे सकता पाकिस्तान? इजरायल में भारत के राजदूत की दो टूक

इजरायल में भारत के राजदूत जेपी सिंह ने एक इंटरव्यू में साफ कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि रोका गया है। उन्होंने कहा कि अगर 26/ 11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका वापस भारत को सौंप सकता है तो पाकिस्तान अपने यहाँ मौजूद आतंकी हाफिज सईद, लखवी और साजिद मीर जैसों को क्यों नहीं सौंप सकता।

जेपी सिंह ने कहा कि इस्लामाबाद को चाहिए कि बड़े आतंकियों को फौरन भारत के हवाले कर दे। पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर पहलगाम में 26 निर्दोष टूरिस्टों को मार डाला इसके बाद आतंकियों के खिलाफ भारत ने कार्रवाई की।

आतंक का खात्मा ही प्राथमिकता

इजरायल में भारत के राजदूत जेपी सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की भारत की नीति है और ” हमारी नीति साफ है। जब तक आतंकी और उनके ढाँचे जिंदा हैं, भारत कार्रवाई करता रहेगा “

हाफिज सईद जैसे आतंकियों को सौंपना होगा

मुंबई में 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को जब अमेरिका ने भारत को सौंप दिया। ऐसे में पाकिस्तान को भी अमेरिका का अनुसरण करते हुए हाफिज सईद, जकीउर रहमान लखवी, साजिद मीर जैसे आतंकियों को भारत को सौंप देना चाहिए। ये पाकिस्तान में छिपे बैठे हैं और भारत में दिन-रात आतंकी कार्रवाई करने के लिए साजिश रचते रहते हैं। इनलोगों से जुड़ा सबूत, डोजियर और दूसरे दस्तावेज भारत कई बार पाकिस्तान से साझा कर चुका है।