मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुस्साए कार्यकर्ताओं ने अब सिंध के गृह मंत्री जिया-उल हसन लंजर का घर जला दिया। भीड़ ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। कमरों और फर्नीचर को आग के हवाले कर दिया। छत से एयर कंडीशनर के बाहरी हिस्से को भी जमीन पर फेंक दिया। इसके बाद निजी सुरक्षाकर्मियों ने पहुँचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
#WatchNow
— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) May 21, 2025
Mob attack on Home Minister's house in Sindh, Pakistan
Protestors trash house of Sind Home Minister#Sindh #PakistanBehindPahalgam #SindhRejectsCorporateFarming #Pakistan pic.twitter.com/tqK6YjKg5Z
इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कुछ लोग हवाई गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद मंत्री के घर से कुछ किलोमीटर दूर तक धुएँ का गुब्बार आसमान की ओर जाता दिख रहा है। इस रास्ते से गुजरता हर व्यक्ति वीडियो बना रहा है।