Tuesday, June 24, 2025

नहर का विरोध कर रहे लोगों पर पाकिस्तान में बल प्रयोग, जवाब में प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृह मंत्री का फूँक दिया घर: देखें Video

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के नौशेहरो फिरोज जिले में एक राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ता सरकार की योजना सिंध नदी पर नहर बनाने के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार (21 मई 2025) को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी, जिसमें इरफान लघारी और जाहिद लघारी की कथित मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुस्साए कार्यकर्ताओं ने अब सिंध के गृह मंत्री जिया-उल हसन लंजर का घर जला दिया। भीड़ ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। कमरों और फर्नीचर को आग के हवाले कर दिया। छत से एयर कंडीशनर के बाहरी हिस्से को भी जमीन पर फेंक दिया। इसके बाद निजी सुरक्षाकर्मियों ने पहुँचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कुछ लोग हवाई गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद मंत्री के घर से कुछ किलोमीटर दूर तक धुएँ का गुब्बार आसमान की ओर जाता दिख रहा है। इस रास्ते से गुजरता हर व्यक्ति वीडियो बना रहा है।