Thursday, July 10, 2025

जिस हमले में मारे गए पाकिस्तान के 16 फौजी, उसकी जिम्मेदारी तालिबान ने ली: भारत पर इल्जाम लगा रहा था आतंकी मुल्क, वजीरिस्तान में फिदायीन ने उड़ा दिया था काफिला

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में शनिवार (28 जून 2025) को आत्मघाती हमला हुआ। इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान के तालिबान गुट ने ली है। हालाँकि, पाकिस्तान लगातार इस हमले का आरोप भारत पर लगा रहा था।

पाकिस्तान फौज की मीडिया शाखा (आईएसपीआर) ने दावा किया था कि भारत समर्थित संगठन ‘फितना-अल-खवारिज’ ने हमला किया है। वहीं, भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने इसे खारिज कर दिया था। MEA के प्रवक्था रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “हम पाकिस्तानी फौज के इस बयान को पूरी तरह खारिज करते हैं। भारत का इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है।”

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में आत्मघाती हमला हुआ। यहाँ हमलावर ने विस्फोटक से भरी गाड़ी से पाकिस्तानी फौज के काफिले को टक्कर मारी, जिससे 16 जवानों की मौत हो गई।