पाकिस्तान के सियालकोट में एक महिला की उसकी सास और बाकी परिजनों ने मिलकर हत्या कर दी। महिला के 3 साल का एक बेटा है और उसका पति सऊदी अरब में काम करता है। महिला की हत्या के बाद उसके शरीर के टुकड़े कर दिए गए और उसकी लाश को नाले में बहा दिया गया।
पुलिस पूछताछ में महिला जारा बीबी की सास सुघरा बीबी ने बताया कि उनकी बहू जादू करती थी। जारा के अपने पति के साथ सऊदी अरब जाने को भी उसकी सास और ननद पसंद नहीं करती थी। ऐसे में उसे पहले गला दबा कर मार दिया और फिर शव ठिकाने लगा दिया। बताया गया कि जारा हत्या के समय गर्भवती थी।
मामले में पुलिस ने जारा की सास-नन्द और एक दूसर के रिश्तेदार समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।