पाकिस्तानी फौज अब हाफिज सईद जैसे आतंकियों की भाषा का इस्तेमाल करने लगी है। भारत के खिलाफ मुँह की खाने के बावजूद पाकिस्तानी फौज ऐसे व्यवहार कर रही है मानो उसने जंग जीत ली हो। दरअसल आतंकियों की बोल बोल कर पाकिस्तान अपनी आतंकी मानसिकता का प्रदर्शन कर रहा है।
पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने कहा है, “अगर आप हमारा पानी रोक देंगे, तो हम आपकी साँस बंद कर देंगे।”
सिंधु जल समझौता स्थगित करने पर तिलमिलाए लश्कर ए तैय्यबा चीफ हाफिज सईद ने इसी तरह भारत को धमकी दी थी। हाफिज सईद ने भारत को गीदडभभकी देते हुए कहा था, “अगर तुम पानी बंद करोगे तो हम तुम्हारी साँस बंद करेंगे। इन दरिया में खून बहेगा।”
दरअसल सिंधु जल समझौता स्थगित किए जाने के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। भारत पहले ही कह चुका है कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकता। खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता।