Monday, July 14, 2025

उत्तरी वजीरिस्तान में पाकिस्तानी फौज पर बड़ा हमला, आत्मघाती धमाके में 16 फौजी ढेर-29 घायल: हाफिज गुल बहादुर गुट ने ली जिम्मेदारी, TTP ने बरपाया हुआ है कहर

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान के खड्डी इलाके में शनिवार (28 जून 2025) को एक खतरनाक आत्मघाती हमला हुआ। आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदा वाहन पाकिस्तानी फौज के माइन-रेसिस्टेंट एम्बुश प्रोटेक्टेड (एमआरएपी) वाहन से टकरा दिया। इस हमले में 16 फौजी ढेर हो गए, जबकि 10 फौजी और 19 नागरिक घायल हुए।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, घायलों की संख्या बढ़ सकती है। उस वक्त इलाके में फौजी गतिविधियों की वजह से कर्फ्यू लगा था। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने फौरन बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुँचाया।

उसुद अल-हरब से जुड़े आतंकवादी संगठन हाफिज गुल बहादुर ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। ये हमला उत्तरी वजीरिस्तान में हाल के महीनों का सबसे घातक हमला माना जा रहा है। ये इलाका लंबे समय से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के निशाने पर है।