Thursday, June 19, 2025

पाकिस्तानी हाई कमीशन का एक और अधिकारी ‘अवांछित’ घोषित, भारत ने 24 घंटे में देश छोड़ने का दिया आदेश: इससे पहले निकाला गया था ISI एजेंट दानिश

भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक और अधिकारी को अवांछित घोषित कर दिया है। उसे 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के आदेश हैं। इस संबंध में पाकिस्तान उच्चायोग को आपत्ति पत्र भेजकर चेतावनी भी दी गई है।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने अपने बयान में कहा, “भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के अनुरूप आचरण नहीं करने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है। अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।”

आगे कहा, “पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को आज इस आशय का एक आपत्तिपत्र जारी किया गया। उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और स्थिति का दुरुपयोग न करें।”

इससे पहले 13 मई 2025 को पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को जासूसी के आरोप में अवांछित घोषित किया गया था। यह कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ चले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय पर की गई थी।