चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से पाक की हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी मीडिया के दावे सुनकर हँसी छूट जाएगी। उनका कहना है कि भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 22 पंडित भेजे थे, जिन्होंने जादू-टोना करके मैच जितवाया।
डिस्कवर पाकिस्तान चैनल पर चर्चा के दौरान पैनलिस्ट ने कहा कि भारत ने ब्लैक मैजिक का सहारा लिया। उसने दावा किया कि भारत इसलिए पाकिस्तान नहीं आया, क्योंकि वहाँ उसके पंडितों का जादू नहीं चलता।
पैनलिस्ट के मुताबिक, “अंदर की खबर है। भारत ने अपने 22 पंडित दुबई स्टेडियम में उतार दिए थे। यानी हर प्लेयर पर 2-2 पंडित। वे जादू-टोना कर रहे थे, जिससे पाकिस्तानी प्लेयर डिस्ट्रैक्ट हो रहे थे। यही वजह थी कि इंडिया पाकिस्तान नहीं आना चाहता था, क्योंकि उन्हें पता था कि उनके साथ उनके पंडित यहाँ नहीं आ पाएँगे। पाकिस्तान ऐसा होने भी नहीं देता। हमारे नूरी भी यहाँ पर होंगे। इस वजह से उनका जादू नहीं चल पाता। अब उनके पंडित ऐसा जादू कर रहे हैं कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को खेलने में मुश्किलें आती हैं।”
इतना ही नहीं, उसने ये भी कहा कि मैच से पहले 7 पंडितों ने पिच पर जादू-टोना किया था। यहाँ तक कि हार्दिक पांड्या का गेंद को फूँकना भी इसी का हिस्सा बताया गया। हालाँकि ये वीडियो मैच से पहले का था। बहरहाल, इस बयान से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है, और लोग इसे लेकर खूब मजे ले रहे हैं।