Wednesday, June 18, 2025

जिस अखबार के पेज पर PAF की वाहवाही देख फूल रहे थे पाकिस्तान के विदेश मंत्री, वो बिलकुल फर्जी निकला: अपने मुल्क के मीडिया ने ही किया फैक्टचेक, इशाक डार की किरकिरी

पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने गुरूवार (15 मई 2025) को देश की सीनेट में एक अखबार के नकली पेज का हवाला देकर अपनी वायुसेना की तारीफ की है। यह हवाला ब्रिटेन के ‘द डेली टेलीग्राफ’ अखबार के एक नकली पेज का दिया गया था।

इशाक डार ने कहा, “टेलीग्राफ लिखता है, पाकिस्तानी वायुसेना आसमान का राजा है और उसने भारतीय वायुसेना के 6 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है।”

इस खबर की जाँच पड़ताल ‘द डॉन’ अखबार की ‘आई वेरीफाई पाकिस्तान’ टीम ने की। जाँच में पाया कि जिस अखबार का हवाला पाकिस्तानी मंत्री इशाक दे रहे हैं, वे नकली है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक टीम का कहना है कि वायरल फोटो गलत स्पेलिंग और अजीब वाक्य जैसी गलतियाँ है।

इसके बाद ‘द डॉन’ ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ के असली पेज से तुलना की और साबित कर कहा कि ऐसा कोई लेख उस अखबार में प्रकाशित नहीं हुआ था। जाँच में पाया गया है कि 10 मई 2025 से ही सोशल मीडिया पर नकली फोटो को शेयर किया जा रहा था। पाकिस्तान में कई पत्रकारों ने भी तस्वीर को एआई जनरेट तस्वीर बताई है।