ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में शनिवार (16 मार्च 2025) पाकिस्तानी मूल के एक खिलाड़ी की मौत हो गई। वो रोजा रखे हुए था और क्रिकेट खेल रहा था। हालाँकि खराब तबियत की वजह से वो पानी पी (ऐसी छूट है) रहा था, लेकिन गर्मी ज्यादा होने की वजह से वो झेल नहीं पाया और मैदान में ही दम तोड़ दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक का नाम जुनैद जफर खान है। वो साल 2013 में ही पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया आया था और टेक इंडस्ट्री में काम करता था। जुनैद ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब की ओर से प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ मैच खेल रहा था।
बताया जा रहा है कि यह हादसा कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल में शनिवार को करीब 4 बजे हुआ, जब तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस था। पैरामेडिक्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जुनैद को नहीं बचा पाए।
क्लब ने बयान जारी कर दुख जताया, “हम अपने प्यारे सदस्य जुनैद की मौत से टूट गए। पैरामेडिक्स की कोशिशें नाकाम रहीं। परिवार और दोस्तों के साथ हमारी संवेदनाएँ हैं।