पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ा गया शकूर खान पिछले 15 साल में 7 बार पाकिस्तान गया था। वह कुल 60 घंटे से अधिक पाकिस्तान में रहा। यह सामने आने के बाद अब जाँच एजेंसी के अधिकारी पासपोर्ट कार्यालय में जाँच-पड़ताल शुरू करेगी।
जाँच एजेंसियाँ इस बात का पता लगाएँगी कि आखिर इतनी बार शकूर खान को पाकिस्तान जाने की अनुमति कैसे मिली। इसके अलावा भी शकूर खान से पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं। खान पाकिस्तानी के बड़े अधिकारियों के संपर्क में था।
शकूर खान के मोबाइल फोन में पाकिस्तानी नंबर मिले हैं। साथ ही व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी एजेंटों से बातचीत भी मिली है। इसमें लोकेशन और कई जगह के नाम भेजे गए हैं। बता दें कि खान को जाँच एजेंसी ने 10 दिन की रिमांड पर लिया है।
राजस्थान के जैसलमेर से शकूर खान को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया था। वह रोजगार कार्यालय में सरकारी कर्मचारी था। इसके अलावा कॉन्ग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद का निजी सहायक भी था।