मृतक का नाम संदीप सिंह राजपाल है। वह बठिंडा जिले के सिखवाला का रहने वाला था। वह रियल एस्टेट कंपनी में कार्यरत था और मोहाली में पत्नी मनदीप कौर और बेटे अभय के साथ रहता था। बनूर-तेपला रोड पर चंगेरा गाँव के पास कार खड़ी थी। खेत में काम करने वाले मजदूरों ने कार में मौजूद तीन लाशों को देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने वहाँ पहुँचकर देखा तो फॉर्च्यूनर का दरवाजा खुला हुआ था, गाड़ी स्टार्ट थी और एसी भी चालू था। पुलिस ने ड्राइवर की सीट पर बैठे संदीप सिंह के हाथ से एक पिस्तौल बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि पत्नी की लाश संदीप की बगल वाली सीट पर थी, वहीं 15 साल के बेटे की लाश पीछे की सीट पर मिली। तीनों के सिर पर गोली लगी है।
डीएसपी मंजीत सिंह का कहना है, “यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन मकसद अभी भी अज्ञात है”। जानकारी के अनुसार संदीप की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।