Thursday, December 12, 2024

पेरिस कोर्ट ने बच्चों को अश्लील कंटेंट से बचाने के लिए ब्लॉक की 4 पोर्न साइटें, तकनीकी गड़बड़ी के कारण xHamster अब भी चालू

फ्रांस में पेरिस की अदालत ने हाल में बच्चों को अश्लील कंटेंट से बचाने के लिए चार प्रमुख पोर्न वेबसाइटों को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। इन साइटों के नाम Iciporno, Mrsexe,Tukif और xHamster हैं।

अदालत ने इन साइटों को 15 दिनों के भीतर बंद करने का आदेश दिया और कहा कि जब तक वे एक अधिक सख्त उम्र सत्यापन प्रणाली लागू नहीं करते, तब तक ये साइटें बंद रहेंगी। यह निर्णय 2020 में पारित एक कानून के तहत आया, जिसमें कहा गया था कि सभी वयस्क सामग्री वाली वेबसाइटों को सुनिश्चित करना होगा कि नाबालिग उनकी सामग्री तक न पहुँच सकें।

बता दें कि भले ही पेरिस अदालत ने चार साइटों को ब्लॉक करने का निर्देश दे दिया है, लेकिन कुछ विफलताओं के कारण ये निर्देश पूरी तरह लागू नहीं हुआ है, जिसके कारण “xhamster.com” अभी भी फ्रांस में उपलब्ध है और केवल फ्रेंच सबडोमेन “fr.xhamster.com” बैन हुआ है