Friday, January 31, 2025

‘2014 के बाद पहला संसद सत्र जब नहीं दिखी विदेशी चिंगारी’: बजट आने से पहले बोले PM मोदी, माँ लक्ष्मी से कल्याण की प्रार्थना की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ ही संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बाहर के संबोधित किया। उन्होंने कहा कि साल 2014 से लेकर अब तक का यह पहला संसद सत्र है, जिसके एक-दो दिन पहले कोई ‘विदेशी चिंगारी’ नहीं देखी गई, जिसमें किसी विदेशी ताकत ने आग लगाने की कोशिश नहीं की।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “मैं 2014 से देख रहा हूँ कि हर सत्र से पहले शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठते थे और यहाँ उन्हें हवा देने वालों की भी कोई कमी नहीं है। 10 साल बाद ये पहला सत्र मैं देख रहा हूँ, जिसमें किसी भी विदेशी कोने से कोई चिंगारी नहीं उठी है।” बता दें कि सत्र से पहले जॉर्ज सोरोस, हिंडनबर्ग, पेगासस लिंक आदि मामले को लेकर तूल दिया जाता रहा है।

अपने संबोधन को शुरू करते हुए पीएम मोदी ने महालक्ष्मी मंत्र पढ़ा और कहा, “आज बजट सत्र की शुरुआत में मैं समृद्धि की देवी माँ लक्ष्मी को नमन करता हूँ। सदियों से ऐसे अवसरों पर माँ लक्ष्मी का पुण्य स्मरण किया जाता है। माँ लक्ष्मी हमें सिद्धि और विवेक प्रदान करती हैं। मैं महालक्ष्मी से प्रार्थना करता हूँ कि वे देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग पर माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे।”