बिहार की राजधानी पटना से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ सेराज नाम के युवक ने एक हिन्दू युवती को सोनू नाम से फँसाया और फिर लगातार रेप किया। सेराज ने हिंदू युवती पर ना सिर्फ धर्मांतरण का दबाव बनाया बल्कि यह भी कहा कि वह लड़की के श्रद्धा की तरह 25 टुकड़े कर फेंक देगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपित सेराज गोपालगंज का रहने वाला है। वह मोतिहारी के सदर अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पोस्टेड था। वहीं युवती पटना के खजेकला की रहने वाली है। उसने बताया कि 3 साल पहले वह NMCH में इलाज के लिए गई थी। वहीं उसकी मुलाकात सेराज अहमद से हुई थी। तब उसने अपना नाम सोनू बताया था।
इसके बाद दोनों में सम्पर्क हो गया। सेराज ने अपनी पहचान छुपाते हुए उसका कई बार इसके बाद रेप किया। युवती का आरोप है कि सच्चाई सामने आने पर उसने युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाया, गोमांस खिलाया और कलमा पढ़ने को भी कहा।
युवती ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने शादी को कहा तो सेराज ने नाला दिखाते हुए कहा कि वह उसके 25 टुकड़े करके नाले में फेंक देगा और श्रद्धा वकार से भी बुरा हाल करेगा। 19 जून, 2025 को पीड़िता ने महिला थाने में रेप, धोखा और अपहरण की धाराओं में FIR दर्ज कराई है।