Sunday, March 23, 2025

पटना के एशिया हॉस्पिटल में घुस कर महिला डायरेक्टर को मारी गोलियाँ, चेंबर धोकर सबूत मिटाने की कोशिश: पुलिस को 2 घंटे बाद मिली सूचना

पटना के अगमकुंआ इलाके में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की उनके चेंबर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, शनिवार (22 मार्च 2025) दोपहर करीब 3.30 बजे अज्ञात बदमाश अस्पताल में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सुरभि को 6-7 गोलियाँ लगीं, जिससे उनका शरीर खून से लथपथ हो गया।

बताया जा रहा है कि जब बदमाशों ने सुरभि राज पर गोलियाँ चलाई, उस समय अस्पताल की ओपीडी में काफी भीड़ थी। इसके बावजूद हमलावर हत्या के बाद फरार होने में कामयाब रहे। वहीं, पटना पुलिस ने कहा है कि सुरभि राज के चैंबर को धोकर सबूतों को मिटाने की भी कोशिश हुई है।

पुलिस को सूचना करीब 2 घंटे की देरी से दी गई। जिसके बाद पहुँचे सिटी एसपी, डीएसपी और अगमकुँआ थाने की टीम ने जाँच शुरू की। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी बुलाए गए। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हत्यारों का पता चल सके।