आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर आग लगने की घटना में घायल हो गए हैं। बता दें कि पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर के एक स्कूल में पढ़ाई करते हैं। ‘जनसेना पार्टी’ ने प्रशंसकों को सूचना दी है कि जलने की वजह से मार्क शंकर के पाँव और हाथों में ज़ख्म आए हैं।
अबतक ये नहीं पता चल पाया है कि स्कूल में आग किस वजह से लगी। मार्क शंकर की नाक और मुँह से धुआँ भी उनके शरीर में चला गया, जिस वजह से उन्हें श्वास संबंधी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। एक नज़दीकी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
पवन कल्याण अल्लुरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर थे, लेकिन पार्टी के नेताओं ने उन्हें सिंगापुर जाने की सलाह दी है। हालाँकि, पार्टी का कहना है कि सिंगापुर जाने से पहले वो दौरे को पूरा करेंगे। इसके बाद वो विशाखापत्तनम से फ्लाइट लेंगे। मार्क शंकर की उम्र मात्र 8 वर्ष है।
पवन कल्याण ने इसके बावजूद अराकू के पास कुरीदी गाँव का दौरा किया। उन्होंने कहा कि वहाँ के जनजातीय समाज से किए वादे को वो निभाएँगे, इसीलिए गाँव जाकर उन्हें सुनेंगे और अपने वचन का सम्मान करेंगे।