Monday, July 7, 2025

‘संभल की विवादित मस्जिद में ना हो नमाज, सील कर जिलाधिकारी को सौंपी जाए चाभी’: कोर्ट में दाखिल की गई याचिका, हरिहर मंदिर बताते हैं हिन्दू

संभल की विवादित जामा मस्जिद में नमाज अदा करने पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई है। इस पर सुनवाई के लिए अदालत ने 21 जुलाई 2025 की तारीख तय की है। यह याचिका सिमरन गुप्ता नाम की महिला की तरफ से दायर की गई है।

याचिका में उन्होंने कहा है कि जब तक यह तय नहीं हो जाता कि यह जगह मंदिर है या मस्जिद, तब तक यहाँ किसी भी धर्म की पूजा या नमाज नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अदालत से इस विवादित जामा मस्जिद को सील करने और उसे जिलाधिकारी की निगरानी में देने की भी माँग की है।

इससे पहले हिंदू याचिकाकर्ताओं ने अदालत में बताया किया था कि यह कोई मस्जिद नहीं बल्कि हरिहर मंदिर है। विवादित जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर नवम्बर, 2024 में बवाल भी हुआ था। तब कट्टरपंथी भीड़ ने पुलिस को निशाना बनाया था।