फिलीपींस में HIV के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। युवाओं में 500 प्रतिशत तक केस में बढ़ोतरी देखी गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग (DOH) ने देश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने की सिफारिश की है।
देश के स्वास्थ्य सचिव टेओडोरो हर्बोसा ने वीडियो जारी कर बताया कि 15 से 25 साल के युवाओं में HIV के मामलों में वृद्धि हुई है। इस साल जनवरी से मार्च तक हर दिन 57 नए मामले सामने आए, जो पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में सबसे अधिक हैं।
DOH के मुताबिक, पिछले 10 सालों में नए HIV के मामले दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं। साल 2021 में रोजाना 21 मामले थे, जो 2024 में बढ़कर 48 हो गए हैं। जनवरी से अप्रैल 2025 तक हर दिन 56 मामले दर्ज किए गए। ये पिछले साल की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक है।
बता दें कि HIV का मुख्य कारण यौन संपर्क है। खासकर पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाने वाले पुरुषों में यह ज्यादा देखा गया है। WHO के अनुसार, HIV वायरल है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है।