Thursday, May 29, 2025

CRPF-CISF के काफिले पर पत्थरबाजों का हमला, फैक्ट चेक में निकला झूठ: PIB ने बताया- मुजफ्फराबाद की ये पुरानी वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर CRPF जवानों पर हमले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में लिखा हुआ था, “CRPF-CISF के काफिले पर पत्थरबाजों ने पहाड़ों से किया हमला।” वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश दिखा। हालाँकि फैक्ट चेक में पता चला कि वीडियो पुरानी है।

इस वीडियो को एक्स पर एक यूजर ने 27 मई 2025 को साझा किया था। इसमें उसने जम्मू-कश्मीर में भारतीय जवानों के काफिले पर हमला होने का कैप्शन लिखा। उसके बाद वीडियो तेजी से वायरल होने लगी।

साथ ही लोगों में भी एक बार फिर कश्मीर के स्थानीय लोगों के प्रति आक्रोश दिखा। सुबह वीडियो के वायरल होने के बाद PIB ने फैक्ट चेक किया।

इसके बाद 27 मई की शाम PIB फैक्ट चेक ने एक्स पर पोस्ट साझा कर इस वीडियो की सत्यता के बारे में जानकारी दी।

पोस्ट में बताया गया, “सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि जम्मू- कश्मीर में ड्यूटी से लौट रहे CISF और CRPF जवानों के काफिले पर हमला किया गया है। यह दावा फर्जी है। वीडियो पुरानी है और पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद की है।”