Tuesday, June 10, 2025

जिस पिता को खोजते-खोजते खेत पहुँचे बेटे, उन्हें पेड़ के नीचे नोच-नोचकर खा रहा था बाघ: गन्ने की करने गए थे सिंचाई, पीलीभीत की घटना

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में टाइगर रिजर्व से सटे नजीरगंज गाँव में मंगलवार (13 मई 2025) की रात एक बाघ ने 50 वर्षीय किसान हंसराज को अपना शिकार बना लिया। हंसराज की मौके पर ही मौत हो गई। उसका आधा शव मौके से बरामद हुआ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान अपने गन्ने के खेत पर सिंचाई करने गया था। रात करीब 10 बजे बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। बाघ उसे करीब 300 मीटर दूर लेकर गया और अपना निवाला बना गया। बाघ ने हाथ-पैर के साथ ही आधा सिर भी खा लिया।

किसान जब देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजन और ग्रामीण उसे ढूँढने खेतों की तरफ गए, जहाँ बाघ किसान के शव को खा रहा था। पास ही खेत में खून से सना कपड़ा और टॉर्च मिली। ग्रामीणों ने शोर मचाया और पटाखे फोड़े, तब जाकर बाघ वहाँ से भागा।

परिजनों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद वन विभाग रात में मौके पर नहीं पहुँचा। रेंजर शहीर अहमद ने बाद में घटना की पुष्टि की। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ दो दिन से गाँव के आसपास दिख रहा था, लेकिन वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।