Wednesday, July 9, 2025

प्लेन नहीं उठ रहा… अब नहीं बचेंगे: अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पहले पालयट सुमित का अंतिम ऑडियो मैसेज आया सामने, हादसे में 275+ मौतें

अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश मामले की जाँच के बीच पायलट सुमित सभरवाल का आखिरी मैसेज सामने आ गया है। क्रैश से पहले सुमित ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को मैसेज किया था।

मुश्किल से 4-5 सेकेंड चले इस मैसेज में सुमित कह रहे हैं “मेडे, मेडे, मेडे… थ्रस्ट नहीं मिल रहा, पावर कम हो रही है, प्लेन नहीं उठ रहा है, नहीं बचेंगे”। उनके इन आखिरी शब्दों के बाद ही प्लेन क्रैश हो गया था। हादसे के समय प्लेन में 12 क्रू मेंबर सहित 242 लोग मौजूद थे। केवल एक यात्री को छोड़ बाकी सारे लोग इस भयावह दुर्घटना में मारे गए।

बता दें कि इस पूरी दुर्घटना के कारण 275 लोगों की जान गई है। जिनमें 34 लोग वो है जो उस हॉस्टल के मेस में थे जहाँ प्लेन गिरा।