मुंबई पुलिस के ट्रैफिक हेल्पलाइन पर शनिवार (7 नवंबर 2024) को व्हाट्सएप से एक धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश का जिक्र था। संदेश में दो आईएसआई एजेंट्स और बम विस्फोट की योजना का जिक्र किया गया। पुलिस ने नंबर को ट्रेस किया, जो राजस्थान के अजमेर से संबंधित था। संदिग्ध को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम तुरंत अजमेर रवाना हुई।
जाँचकर्ताओं का मानना है कि संदेश भेजने वाला मानसिक रूप से अस्थिर हो सकता है या नशे में था। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
हाल ही में मुंबई पुलिस को पीएम मोदी के खिलाफ इसी तरह की धमकियाँ मिल चुकी हैं। नवंबर में, एक महिला ने फोन पर पीएम की हत्या की साजिश का दावा किया था। पुलिस जाँच में पता चला कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी।
बता दें कि पिछले सप्ताह एक्टर सलमान खान को भी धमकी मिली थी। संदेश में सलमान को विश्नोई समुदाय से माफी माँगने या 5 करोड़ रुपए देने की चेतावनी दी गई थी। पुलिस इन सभी मामलों में सतर्कता बरतते हुए जाँच कर रही है।