उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम हो गई। हरदोई में 15 और 16 साल के दो मुस्लिम किशोरों ने दून एक्सप्रेस (13010) को निशाना बनाया। ये ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा जा रही थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार (1 मार्च 2025) की सुबह 7:25 बजे, जब ट्रेन हरदोई के पास पिहानी चुंगी रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी, इन दोनों ने रेल ट्रैक पर लोहे के बोल्ट और पत्थर रख दिए। ट्रेन का इंजन इससे टकराया, लेकिन लोको पायलट ने फौरन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इसके बाद ट्रेन मैनेजर ने तुरंत हरकत में आते हुए दोनों को पकड़ लिया और ट्रेन में बैठाया। फिर हरदोई स्टेशन पहुँचकर उन्हें आरपीएफ को सौंप दिया। इस टक्कर से इंजन और ट्रैक को नुकसान हुआ। चार जगह ट्रैक खराब मिला।
— Hardoi Police (@hardoipolice) March 2, 2025
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार और फॉरेंसिक टीम ने मौके की जाँच की। पकड़े गए किशोरों के फोन में ही ट्रेन को पलटाने के लिए बोल्ट-पत्थर रखने के दौरान की तस्वीरें-वीडियो भी मिली हैं। पुलिस ने दोनों को देहात कोतवाली को सौंप दिया। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने कहा कि मामले की गहराई से जाँच हो रही है।