Sunday, April 27, 2025

क्यों वायरल हो रहा PM मोदी का 14 साल पुराना ट्वीट: जिस तहव्वुर राणा को अमेरिका ने बताया था निर्दोष, अब उसे ही भारत को सौंपा

मुंबई में 26 नवंबर, 2008 में हुए आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। भारत की कई वर्षों की मेहनत और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद राणा के प्रत्यर्पण में सफलता मिली है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर 2011 में तहव्वुर राणा के अमेरिका में दोषमुक्त किए जाने पर यूपीए सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था, “अमेरिका ने मुंबई हमले में शामिल तहव्वुर राणा को निर्दोष घोषित कर दिया है। ये भारत की संप्रभुता के लिए शर्मनाक है और भारत की विदेश नीति के लिए एक झटका है।”

इस ट्वीट पर अब कई लोग तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सफलता बता रहे हैं। वहीं कॉन्ग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे लोग इसका श्रेय अपनी पार्टी को दे रहे हैं। उनका कहना है कि राणा को भारत लाने की प्रक्रिया यूपीए सरकार ने शुरू की थी और रणनीतिक रूप से आगे बढ़ने के कारण ही राणा को भारत लाया जा सका।

प्रत्यर्पण के बाद तहव्वुर राणा को गुरुवार (10 अप्रैल, 2025) को एनआईए की विशेष टीम अमेरिका से भारत लेकर आई।