भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गए हैं। उनका एक्सिओम-4 मिशन ने उड़ान भर ली है। यह भारत के लिए गर्व की बात है। अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने। ऐसे में खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने उन्हें बधाई दी है।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट लिखा, “हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष मिशन के सफल प्रक्षेपण का स्वागत करते हैं। भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं। वे अपने साथ 1.4 बिलियन भारतीयों की इच्छाएँ, उम्मीदें और आकांक्षाएँ लिए हैं। उन्हें और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएँ!”
We welcome the successful launch of the Space Mission carrying astronauts from India, Hungary, Poland and the US.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2025
The Indian Astronaut, Group Captain Shubhanshu Shukla is on the way to become the first Indian to go to International Space Station. He carries with him the wishes,…
गौरतलब है कि बुधवार (25 जून 2025) को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट ने स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने ISS पहुँचने के लिए उड़ान भरी। इसमें भारतीय अंतरिक्ष यात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भी सवार हैं। वह 14 दिन के एक्सिओम -4 मिशन पर गए हैं। इससे पहले यह मिशन 7 बार टाला गया था।