Saturday, October 12, 2024

PM मोदी ने महाराष्ट्र को दिया 11,200 करोड़ रुपए की सौगात, भगवान विट्ठल के भक्तों को आवाजाही के लिए खास उपहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र को 11,200 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी। उन्होंने 29 सितंबर 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से अलग-अलग विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही भारी बारिश के कारण पुणे न पहुँच पाने के लिए खेद जताया।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, भारत आधुनिक हो, भारत का आधुनिकीकरण भी हो, लेकिन हमारे मूलभूत मूल्यों के आधार पर हो। भारत विकसित भी हो, विकास भी करे और विरासत को भी गर्व के साथ लेकर आगे बढ़े।

उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों को विकास कार्यों की शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि भगवान विट्ठल के आशीर्वाद से उनके अनुयायियों को स्नेह उपहार मिला है। सोलापुर से सीधी हवाई सुविधा जोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर फीडबैक लेने का काम पूरा किया गया है। यहाँ टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता शामिल है, यात्रियों के लिए नई सुविधा तैयार की गई है। इससे विठोबा के भक्तों को काफी सुविधा होगी। भगवान विट्ठल के दर्शन के लिए अब लोग सीधे सोलापुर पहुँचेंगे।