Monday, March 24, 2025

‘एक हैं तो सुरक्षित हैं’: महाराष्ट्र के धुले से PM मोदी ने एका का दिया संदेश, कॉन्ग्रेस से कहा- भारत में न चलाए पाकिस्तानी एजेंडा

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव से पहले धुले में प्रचार रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “एक हैं तो सेफ हैं” का नारा दिया।

अपने भाषण के दौरान पीएम ने कहा, “हमें एकजुट रहना होगा और कॉन्ग्रेस द्वारा खेले जा रहे खतरनाक खेल को विफल करना होगा तथा विकास के पथ पर चलते रहना होगा।”

पीएम ने अपने भाषण में कॉन्ग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि देश में पाकिस्तानी एजेंडा न चलाएँ और अलगाववादियों की भाषा न बोलें क्योंकि कुछ भी करके उनके छिपे मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगी। जनता नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देगी।

उन्होंने कहा केवल बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान ही मान्य होगा। यह मोदी का फैसला है। दुनिया की कोई भी ताकत कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले को पलट नहीं सकती।