प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (23 दिसंबर 2024) को देशभर के 71,000 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर देश के 45 स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरियाँ देने का अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।
प्रधानमंत्री ने इसे अब तक का एक बड़ा रिकॉर्ड बताया और कहा कि पहले की किसी भी सरकार के कार्यकाल में इस तरह से मिशन मोड पर युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरियाँ नहीं मिली थीं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ ये नौकरियाँ दे रही है, जिससे देश के युवा पूरी निष्ठा से राष्ट्र सेवा में जुटे हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "There is a campaign going on to provide government jobs in various ministries, departments and institutions of the country. Today also, more than 71,000 youths have been given appointment letters. In the last 1-1.5 years, almost 10 lakh… pic.twitter.com/GciwC3H85P
— ANI (@ANI) December 23, 2024
पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प दोहराया और कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने में युवाओं की मेहनत और समर्पण अहम भूमिका निभाएगा। रोजगार मेलों का यह आयोजन देश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है।