Friday, December 13, 2024

56 साल बाद गुयाना पहुँचे भारत के प्रधानमंत्री, ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से किया सम्मानित: PM मोदी को बारबाडोस का भी सर्वोच्च सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 40 प्रतिशत भारतीय मूल की आबादी वाले कैरेबियाई देश गुयाना पहुँचे हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने 56 साल के बाद इस देश की यात्रा की है। इसके साथ ही उन्होंने बारबाडोस की भी यात्रा की। दोनों देश पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की कुल संख्या 19 हो जाएगी।

गुयाना पीएम मोदी को ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ और बारबाडोस ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ से सम्मानित करेगा। गुयाना पहुँचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नाइजीरिया की अपनी यात्रा पूरी की। नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (GCON) प्रदान किया। 

GCON सम्मान पाने वाले पीएम मोदी दुनिया के दूसरे विदेशी मेहमान हैं। इससे पहले यह सम्मान 1969 में इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दिया गया था। बता दें कि इस सप्ताह के शुरू में डोमिनिका पहुँचे पीएम मोदी को वहाँ के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था।