Thursday, December 12, 2024

लागत- ₹1200 करोड़, बेड- 750… 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा दरभंगा AIIMS, PM मोदी ने रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के दरभंगा में बुधवार (13 नंवबर, 2024) को नए AIIMS की आधारशिला रखी है। यह बिहार का दूसरा AIIMS होगा। इसे ₹1200 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला यह AIIMS 750 बेड की क्षमता वाला होगा। इसे अगले तीन वर्ष के भीतर पूरा किए जाने की योजना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने AIIMS के साथ ही बाकी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया है। उन्होंने AIIMS को लेकर कहा कि इससे मिथिला और कोसी क्षेत्र समेत बंगाल के लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने देश के सभी हिस्सों में AIIMS स्थापित किए हैं।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब हिंदी पढ़ने वाले भी डॉक्टर बन सकते हैं, यह कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि है।