Sunday, December 29, 2024

पीएम मोदी ने Perplexity AI के सीईओ अरविंद श्रीनिवास से मुलाकात की, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विस्तार से चर्चा की

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट इंजन पर्प्लेक्सिटी (Perplexity) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद श्रीनिवास ने शनिवार (28 दिसंबर) को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने श्रीनिवास के साथ मुलाकात को लेकर एक्स पर कहा, “आपसे मिलकर और AI, इसके उपयोग और इसके विकास पर चर्चा करके बहुत अच्छा लगा। आपको पर्प्लेक्सिटी के साथ बेहतरीन काम करते हुए देखकर अच्छा लगा। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएँ।”

पेरप्लेक्सिटी एआई के भारतीय मूल के सह-संस्थापक और सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उनके साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपनाने की संभावनाओं पर चर्चा की। बता दें कि अरविंद श्रीनिवास का जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था।