आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट इंजन पर्प्लेक्सिटी (Perplexity) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद श्रीनिवास ने शनिवार (28 दिसंबर) को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने श्रीनिवास के साथ मुलाकात को लेकर एक्स पर कहा, “आपसे मिलकर और AI, इसके उपयोग और इसके विकास पर चर्चा करके बहुत अच्छा लगा। आपको पर्प्लेक्सिटी के साथ बेहतरीन काम करते हुए देखकर अच्छा लगा। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएँ।”
Was great to meet you and discuss AI, its uses and its evolution.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2024
Good to see you doing great work with @perplexity_ai. Wish you all the best for your future endeavors. https://t.co/kD8d9LMorC
पेरप्लेक्सिटी एआई के भारतीय मूल के सह-संस्थापक और सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उनके साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपनाने की संभावनाओं पर चर्चा की। बता दें कि अरविंद श्रीनिवास का जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था।