Thursday, December 12, 2024

जनजातीय गौरव दिवस पर जमुई पहुँचे पीएम मोदी, बजाया झाल-नगाड़ा: ₹6640 करोड़ की योजनाओं के साथ 11000 घरों में कराया गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (15 नवंबर 2024) को बिहार के जमुई जिले के खैरा ब्लॉक के बल्लोपुर गाँव पहुँचे। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने पारंपरिक झाल और नगाड़ा बजाकर लोगों का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री ने यहाँ से 6640 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें दो जनजातीय फ्रीडम फाइटर म्यूजियम और दो जनजातीय रिसर्च सेंटर का उद्घाटन भी शामिल है।

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने बताया कि इन योजनाओं का मकसद जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में पीएम-जनमन योजना के तहत बने 11,000 घरों के गृह प्रवेश में भी हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जमुई के सांसद अरुण भारती समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।