Saturday, March 8, 2025

AAP सरकार 9वीं में छात्रों को करती है फेल, ताकि 10वीं का रिजल्ट हो बेहतर: पीएम मोदी ने कहा- सरकार की छवि बचाने को हो रहा बेईमानी वाला काम

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पीएम मोदी ने कहा है कि AAP 10वीं बोर्ड के बढ़िया नतीजे के लिए 9वीं में छात्रों को फेल करती है। पीएम मोदी कहा कि केवल उन्हीं छात्रों को 10वीं में पहुँचने दिया जाता है, जिनके पास होने की गारंटी होती है। पीएम मोदी ने कहा कि वह खराब बोर्ड नतीजों से अपनी प्रतिष्ठा बचाने को AAP यह कर रही है।

छात्रों से बातचीत के दौरान पीएम ने कहा, “मैंने सुना है दिल्ली में 9वीं कक्षा के बाद बच्चों को आगे नहीं बढ़ने दिया जाता। सिर्फ उन्हीं बच्चों को आगे बढ़ाया जाता है जो पास होने की गारंटी रखते हैं। क्योंकि अगर उनका रिजल्ट खराब हुआ तो AAP सरकार की साख खराब हो जाएगी। इसलिए बेईमानी से यह काम होता है।”

पीएम मोदी ने कहा कि AAP अपनी छवि बचाए रखने के लिए बच्चों के भविष्य को नुकसान पहुँचाती है। गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाने हैं।