Saturday, April 5, 2025

श्रीलंका में सीता एलिया समेत कई मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार, भारत ने दिया भरोसा: 7 अहम समझौते हुए, PM मोदी को मिला ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ सम्मान

दिन दिवसीय श्रीलंका दौरे पर पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार (5 अप्रैल) को कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्क्वॉयर पर भव्य स्वागत किया गया। पड़ोसी देश ने विदेशियों को दिए जाने वाले सबसे बड़े सम्मान ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ से पीएम मोदी को सम्मानित किया। इसके बाद राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ मुलाकात में दोनों देशों के बीच रक्षा और सूचना सहित सात बड़े समझौते हुए।

दोनों देशों ने त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने, बिजली के आयात-निर्यात, रक्षा सहयोग, पूर्वी क्षेत्र के लिए बहु-क्षेत्रीय अनुदान सहायता और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा में समझौते हुए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय मछुआरों की रिहाई की माँग और तमिलों को पूरा अधिकार देने की वकालत की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच सदियों पुराने आध्यात्मिक और आत्मीयता संबंध हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि सन 1960 में गुजरात के अरावली में मिले भगवान बुद्ध के पुरावशेष को श्रीलंका में दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावा, त्रिंकोमाली के तिरुकोणेश्वरम मंदिर के रेनोवेशन में भारत सहयोग देगा। अनुराधापुरा महाबोधी मंदिर परिसर में पवित्र शहर और ‘नुरेलिया’ में ‘सीता एलिया’ मंदिर के निर्माण में भी भारत सहयोग करेगा।”

वहीं, श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा, “जरूरत के समय भारत हमेशा श्रीलंका के साथ रहा है। मैं श्रीलंका की यूनिक डिजिटल आइडेंटिटी प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए 300 करोड़ रुपए के वित्तीय अनुदान देने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देता हूँ।” पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी मौजूद हैं।