पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में भारत की जो ताकत दुश्मन ने देखी है उससे वह समझ ले कि ये तो हमारे तरकश का केवल एक ही तीर है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी है और न थमी है। आतंक का फन अगर फिर उठेगा तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा। “
पीएम मोदी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जंगलराज वाली सरकार को जनता ने विदा कर दिया और अब राज्य को प्रगति की रफ्तार मिली है। उन्होने कहा कि बिहार में जंगलराज अब इतिहास बन चुका है। जिनपर विकास की जिम्मेदारी थी उन्होंने रेलवे में भर्ती के नाम पर लोगों की जमीनें लूट ली।
पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। औरंगाबाद में नवीनगर सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट के स्टेज-2 के तहत 2400 मेगावाट की बिजली परियोजना का उन्होंने शिलान्यास किया। इसके अलावा पटना-गया- डोभी सड़क,( ₹5519 करोड़) गोपालगंज एलिवेटेड रोड (₹249 करोड़ ), पटना-आरा-सासाराम सड़क (₹ 3712 करोड़), पटना एयरपोर्ट ( ₹ 1200 करोड़), वाराणसी कोलकाता कॉरिडोर (₹ 6 हजार करोड़) समेत कुल ₹ 48500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात बिहार को दी।